पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच डब्ल्यूएचओ ने बिहार समेत कई राज्यों को अगाह किया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि करोना वायरस मरीज की बढ़ती संख्या के बीच विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कोरोना बंदी में दी गई ढील से भविष्य में कोरोना का विस्फोट हो सकता है. इसके बाद से विपक्ष डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट को गंभीर बता रहा है, तो वहीं बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर खुद के संजीदा होने का दावा कर रहा है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डब्ल्यूएचओ के अल्टीमेटम के बारे में जानकारी होने की बात कह रहे हैं. वहीं, स्वास्थ मंत्री का दावा है कि सरकार लॉकडाउन में छूट विशेष परिस्थितियों में ही दे रही है और सोशल डिस्टेंस के साथ तमाम जो दूसरे एहतियात हैं वो बरते जा रहे हैं. उनका मानना है कि सोशल डिस्टेन्स सरकार के द्वारा शुरू से प्राथमिकता बनी हुई है.