बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध' - etv bihar

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने एनएमसीएच में आईसीयू वेंटिलेटर कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ 8 वेंटिलेटर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग को दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बिहार में शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है.'

एनएमसीएच को 8 वेंटिलेटर की सौगात
एनएमसीएच को 8 वेंटिलेटर की सौगात

By

Published : Mar 2, 2022, 8:35 PM IST

पटना:बिहार सरकार सूबे के सभी अस्पतालों को अत्याधुनिक मशीनों से लैस रखेगी, ताकि किसी भी रोग का आसानी से इलाज हो सके. इसी कड़ी में एनएमसीएच को 8 वेंटिलेटर की सौगात दी गई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शिशु विभाग को विश्व के अत्याधुनिक 8 वेंटिलेटर दिए हैं. इस वेंटिलेटर का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पटना सहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने किया.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत, विटामिन C की कमी से इन बीमारियों की चपेट में आ रहे मासूम

''सूबे के सभी अस्पताल अत्याधुनिक मशीन से लैस होंगे, ताकि किसी भी रोग से आसानी से निपटा जा सकें. बिहार में शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate in Bihar) में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है. अब कोई भी व्यक्ति इलाज के लिये मजबूरी में बाहर ना जाए, इसके लिये सरकार पूरी तरह लोगों को आश्वस्त करती है.''-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाओं का जो विस्तार की कड़ी में अत्याधुनिक उपकरण यहां दिए जा रहे हैं. एनएससीएच को 8 अत्याधुनिक वेंटिलेटर दिए गए हैं. जो दुनिया के सर्वोच्च क्वॉलिटी के वेंटिलेटर कहे जाते हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए मजबूरी में प्रदेश से बाहर ना जाना पड़े.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details