पटना:फरवरी से बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam) शुरू हो रही है और बीते दिनों शिक्षा मंत्री विजय चौधरी(Minister Vijay Choudhary) ने साफ कह दिया है कि परीक्षा तय समय पर ही ली जाएंगी. सरकार का फोकस है कि बच्चों की परीक्षा समय पर हो. ताकि, उन्हें आगे विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थान में दाखिला कराने में सहूलियत हो.
ये भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
ऐसे में अब बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण (vaccinate all Matric and inter students) 26 जनवरी तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों के पहले डोज के टीकाकरण को लेकर योजना बनाने के लिए कहा है.