पटनाःबिहार में रोजना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके बिहार संक्रमित और मृत्युदर के मामले में देश के आठ राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की वजह से यह महामारी नियंत्रण में है.
राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 मार्च को मिला. वहीं, 25 अप्रैल तक राज्य में कुल 238 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस दौरान मात्र दो लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है. हालांकि जिन लोगों की मृत्यु हुई है वे पूर्व से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना की चपेट में सर्वाधिक महाराष्ट्र है. जबकि गुजरात दूसरे पायदान पर है.