बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी, अब मोबाइल ऐप से खरीद सकेंगे बीज - अब आसानी से बीज मिलेगा

बिहार में किसानों को अब आसानी से बीज मिलेगा. अब सॉफ्टवेयर और ऐप के जरिये किसान आसानी से बीज ले सकेंगे.

सॉफ्टवेयर और ऐप के जरिये मिलेगा बीज

By

Published : Aug 8, 2019, 11:52 PM IST

पटनाःअब बिहार में किसानों को बीज लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कृषि विभाग ने इसके लिए अब सॉफ्टवेयर और ऐप बनाया है. जिसके माध्यम से उन्हें आसानी से बीज मिल सकेगा. इसके जरिये किसान विक्रेताओं को सिर्फ ओटीपी दिखाकर बीज ले सकेंगे.

कृषि मंत्री ने दी सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी
पटना के बामेति सभागार में बीज वितरण सॉफ्टवेयर और एप के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. जहां इसके उपयोग और परिचालन के बारे में बताया गया. यहां कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन की विस्तृत जानकारी दी.

बीज वितरण संबंधी कार्यक्रम

बीज लेना होगा आसान

इस मौके पर बताया गया कि बीज वितरण सॉफ्टवेयर 2018 से कार्यरत है, लेकिन 2019- 20 में कुछ बदलाव के साथ इस सॉफ्टवेयर को नए रूप में लाया जा रहा है. जिससे न सिर्फ बीज विक्रेताओं को बल्कि किसानों को भी बीज लेने में काफी आसानी होगी. कृषि समन्वयक ही किसानों का चयन और अपलोड कॉर्नर का काम करेंगे.

कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान

82 लाख किसानों को हर सुविधा देने का प्रयास
कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा विभाग किसानों के विकास के साथ-साथ बीज विक्रेताओं की परेशानियों का भी हल निकाल रहा है. इसके लिए सॉफ्टवेयर को नए तरीके से लॉन्च किया गया है, ताकि किसानों को सही समय पर बिना किसी परेशानी के अनुदानित बीज प्राप्त हो सके. साथ ही बीज विक्रेताओं को भी सही समय पर पैसे मिल सके. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग हमेशा चाहता है कि बिहार के 82 लाख किसानों को हर वो सुविधा मिले. जिसके वो हकदार हैं, इसलिए विभाग आये दिन नए-नए प्रयोग कर उन्हें फायदा पहुंचाने के प्रयास में लगा रहता है.

सॉफ्टवेयर और ऐप के जरिये मिलेगा बीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details