बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश ने दी देशवासियों को दीपावली की बधाई - Patna Latest News

दीपावली के अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने देश वासियों को शुभकामनाएं दी (CM Nitish Kumar congratulates people of state) है. पढ़ें पूरी खबर.

फागू चौहान और नीतीश कुमार
फागू चौहान और नीतीश कुमार

By

Published : Oct 24, 2022, 12:00 AM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दीपावली के पावन अवसर पर सभी बिहार वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि दीपों का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. यह स्वच्छता और प्रकाश का पर्व है.

ये भी पढ़ें- दीपावली विशेष: बिहार के इस मंदिर में लड्डू चढ़ाने के लिए भक्त लगाते हैं लाखों की बोली

राज्यपाल ने दी दीपावली की शुभकामनाए: राज्यपाल ने कहा है कि यह त्यौहार हमें अंतःकरण को स्वच्छ कर उसे सत्य, प्रेम और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करने की प्रेरणा देता है. इस पर्व के माध्यम से आपसी प्रेम, सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना सुदृढ होती है. राज्यपाल ने इस त्योहार के अवसर पर देशवासियों के सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की है और उन्होंने सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की है.

सीएम नीतीश ने भी प्रदेश वासियों को दी बधाई:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी दीपावली पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें- दीपावली के करीब आते ही कुम्हारों के चाक में आई तेजी, दीये के साथ अन्य सामान बनाने में जुटा परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details