पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम के साथ CISF जवान कर रहे जांच
राज्यपाल ने बधाई संदेश में कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर सदैव सजग, तत्पर और प्रयत्नशील रहना चाहिए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य वासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ेगा और भारतवर्ष की गरिमा बढ़ेगी.