बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों को सरकार का तोहफा, सब्जी की करेंगे खेती तो मिलेगी सब्सिडी - प्रदर्शनी में अनोखी सब्जियों की भरमार

प्रदर्शनी में कई जिलों के किसानों की उगाई सब्जियों को पेश किया गया है. प्रदर्शनी में अनोखी सब्जियों की भरमार है. प्रदर्शनी में लगा 6 फुट का कद्दू, 4 किलो का फूलगोभी और बंदगोभी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सब्जी (कॉन्सेप्ट इमेज)
सब्जी (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Jan 17, 2020, 6:48 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को अब सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. शुक्रवार से पटना के ज्ञान भवन में 'तरकारी महोत्सव 2020' का आयोजन किया गया है. ये महोत्सव 19 जनवरी तक चलेगा.

तरकारी महोत्सव का कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन

बिहार सरकार बेंगलुरु से कृषि वैज्ञानिक को बुलाकर जैविक खेती कराने के लिए बिहार के लोगों को प्रेरित करेगी. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों को जल्द साढ़े 11 हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान देगी. साथ ही जैविक खेती प्रमाणिक के लिए लगने वाली राशि में 10 हजार का शुल्क भी किसानों का माफ किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला की 12 हेलीकॉप्टर और 3 प्लेन से होगी फोटोग्राफी, बनेगा नया वर्ल्ड रिकार्ड

आकर्षण का केंद्र हैं ये:
इस प्रदर्शनी में कई जिलों के किसानों की उगाई सब्जियों को पेश किया गया है. प्रदर्शनी में अनोखी सब्जियों की भरमार है. प्रदर्शनी में लगा 6 फुट का कद्दू, 4 किलो का फूलगोभी और बंदगोभी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बहरहाल, कृषि महोत्सव की तर्ज पर इस साल से बिहार सरकार ने तरकारी महोत्सव की शुरुआत की है.

तरकारी महोत्सव में लगी प्रदर्शनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details