पटना: बिहार सरकार ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को अब सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. शुक्रवार से पटना के ज्ञान भवन में 'तरकारी महोत्सव 2020' का आयोजन किया गया है. ये महोत्सव 19 जनवरी तक चलेगा.
बिहार सरकार बेंगलुरु से कृषि वैज्ञानिक को बुलाकर जैविक खेती कराने के लिए बिहार के लोगों को प्रेरित करेगी. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों को जल्द साढ़े 11 हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान देगी. साथ ही जैविक खेती प्रमाणिक के लिए लगने वाली राशि में 10 हजार का शुल्क भी किसानों का माफ किया जाएगा.