बिहार

bihar

बिहार में धान खरीदी के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च, 40% राशि हुई मंजूर

By

Published : Dec 1, 2020, 9:47 PM IST

बिहार सरकार ने इस बार धान खरीदी के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. इस राशि से 3 लाख टन धान खरीदा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार सरकार
बिहार सरकार

पटना : बिहार सरकार ने इस बार किसानों से 5500 करोड़ रुपए का धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. 3 लाख टन धान के बदले इस राशि का भुगतान किया जाएगा. राज्य में धान खरीद का अभियान गत वर्ष से आगे चल रहा है.

पिछले साल अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई थी, जबकि इस बार सहकारिता विभाग ने प्रक्रिया पूरी कर ली है. साथ ही 4 जिले भोजपुर, बक्सर, नालंदा और मुंगेर में किसानों से धान खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पैक्स को दिया गया धान खरीदने का पैसा
सरकार ने पैक्स को किसानों से धान खरीदने के लिए राशि मुहैया करा दी है और निर्देश दिया है कि किसानों का निबंधन भी तेजी से किया जाए. सरकार ने 40% राशि मंजूर कर दी है लेकिन पैसों को अभी 20% यानी एक 1120 करोड़ रुपए का ही कैश क्रेडिट लिमिट दिया है. जैसे-जैसे यह रकम खर्च होगी, वैसे ही टैक्स का लिमिट बढ़ाया जाएगा.

किसानों की फसल तैयार

72 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
सहकारिता विभाग में धान बेचने के लिए अब तक 72 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. धान की कटनी के साथ ही किसानों के निबंधन की गति भी तेज हो गई है. गत वर्ष इस समय तक मात्र 20 हजार 226 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, इस वर्ष सहकारिता विभाग ने नियम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पहले शुरू कर दी थी, इसका लाभ किसानों को मिला है.

ऑनलाइन हुआ रजिस्ट्रेशन

पैक्स सेंटर का चयन लगभग पूरा
धान खरीद के लिए हर जिले में पैक्स का चयन कर लिया गया है. सभी जिलों में लगभग 4000 समितियों का चयन हो चुका है. इन समितियों में लगभग 2500 की मैपिंग भी पोर्टल पर कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details