बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, मुंगेर के DIG बनाए गए पंकज सिन्हा - ips officers

बिहार सरकार (Bihar Government) ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज सिन्हा को मुंगेर का नया डीआईजी (D.I.G) बनाया गया है. वहीं, मुंगेर के डीआईजी शफीउल हक को संटिंग में डाल दिया है.

बिहार शासन
बिहार शासन

By

Published : Jun 20, 2021, 3:53 AM IST

पटना:बिहार सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों (Senior IPS Officers) का तबादला किया है. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज सिन्हा को मुंगेर का नया डीआईजी (D.I.G) बनाया गया है. सरकार की ओर से तबादले (Transfer) की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:JDU Virtual Conference: सम्मेलन की तैयारियां पूरी, 1000 पार्टी पदाधिकारी होंगे शामिल

तबादले को लेकर की अधिसूचना जारी
बिहार गृह विभाग(Bihar Home Department) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के उप महासमादेष्टा पंकज सिन्हा को मुंगेर का नया डीआईजी बनाया गया है. सरकार ने मुंगेर के डीआईजी शफीउल हक को संटिंग में डाल दिया है. मुंगेर रेंज के उपमहानिरीक्षक के पद से हटाते हुए शफीउल हक को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.

गृह विभाग की अधिसूचना जारी.

प्रशासनिक महकमे में भी हुआ था फेरबदल
इसस पहले शनिवार को बिहार के प्रशासनिक महकमे में भी फेरबदल किया गया. राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. इनमें तीन जिलों के डीएम भी बदले गए. राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के डीएम बदले गए हैं. हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है. जबकि नवीन कुमार मुंगेर के डीएम बनाए गए हैं. सुनील कुमार यादव अब सीतामढ़ी के नए डीएम होंगे.

यह भी पढ़ें:PDS दुकानदार की सिपाही बेटी बनी दारोगा, बधाई देने वालों का लगा तांता

अभिलाषा कुमारी वर्मा बनी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव
सामान्य प्रशासन विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है. उसके मुताबिक रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है. अभिलाषा कुमारी वर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details