बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्लेसमेंट पॉलिसी पर सरकार गंभीर, बड़ी कंपनियों से चल रही है बातचीत' - बिहार प्लेसमेंट पॉलिसी

जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, सरकार अब प्लेसमेंट पॉलिसी को लेकर गंभीर है.

मंत्री
मंत्री

By

Published : Sep 3, 2021, 10:53 PM IST

पटनाःजदयू कार्यालय (JDU Office) में जनसुनवाई कार्यक्रम में शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत को सुनी. शिकायतों का निपटारा करने की कोशिश भी की. पार्टी कार्यालय से ही कई अधिकारियों को फोन भी लगाया और ऑनस्पॉट कार्यकर्ताओं की समस्या के निदान की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- JDU कार्यालय में जनसुनवाई में बोले मन्त्री जयंत राज- भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई

'सरकार अब प्लेसमेंट पॉलिसी को लेकर काफी गंभीर है. इस बार कई लड़कों का प्लेसमेंट हुआ है. हम लोग बड़ी कंपनियों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. जून तक लगातार प्लेसमेंट का कार्यक्रम चलेगा.'-सुमित कुमार सिंह, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर

देखें वीडियो

सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लड़कों को बिहार में ही प्लेसमेंट हो जाए, यह सरकार की कोशिश है. इस पर लगातार काम हो रहा है. बिहार से इंजीनियरिंग करने वाले लड़कों को प्लेसमेंट के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह का कहना है कि अब बिहार से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो इसकी कोशिश हम लोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- JDU में भी 'सम्मान की राजनीति' गरमायी, मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरदीप ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details