बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जापान की NEC कंपनी के साथ बिहार सरकार की साझेदारी - NEC Company of Japan

बिहार सरकार के स्वास्थ्य समिति और जापान की एनईसी कॉर्पोरेशन के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौता हुआ है. जिसके अंतर्गत मनेर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5000 लोगों का फ्री में स्वास्थ्य जांच किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Feb 9, 2020, 4:24 PM IST

पटना:बिहार सरकार और जापान की एनईसी कॉरपोरेशन के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक साझेदारी की गई है. राजधानी के एक होटल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और सांसद रामकृपाल यादव की मौजूदगी में एमओयू किया गया. जिसमें तय किया गया कि मनेर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5000 लोगों की फ्री स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

जापान की एनईसी कंपनी के बीच हुई स्वास्थ्य जांच को लेकर साझेदारी

बताया जाता है कि सरकार की स्वास्थ्य समिति और एनईसी कंपनी के बीच हुई साझेादारी को आशा कार्यकर्ताओं की मदद से घर-घर जाकर आधुनिक तकनीक से मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इस जांच में लोगों की जीवनशैली से जुड़ी आंकड़े इकट्ठा किए जाएंगे. राज्य में मधुमेह जैसी बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है. उसकी रोकथाम के लिए लोगों को सलाह दी जाएगी.एनईसी प्रोजेक्ट के दौरान कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगा. वो एंड्राइड टेबलेट, उपकरण और नेटवर्क कनेक्शन भी मुहैया करवाएगा.

पेश है रिपोर्ट

'स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आएगा सुधार'
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जापान के साथ भारत का संबंध पुराना है. इस साझेदारी से बिहार के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार आएगा. बता दें कि एनईसी बिहार में दूरसंचार सार्वजनिक, सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, परिवहन, रिटेल फाइनेंस, यूनिफाइड कम्युनिकेशन और आईटी सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. अब बिहार में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details