पटना:बिहार के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह आम लोग सचिवालय परिसर का भी दीदार कर पाएंगे. 26 जनवरी से सचिवालय परिसर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. बिहार सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है, जिसके बाद पर्यटन विभाग ने यह जानकारी दी है.
गणतंत्र दिवस का तोहफा: आम लोगों के लिए खुले बिहार सचिवालय के द्वार, अब नजदीक से करिए दीदार - bihar sachivalay
बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाया है. अब आम लोग भी बिहार सचिवालय का दीदार कर सकेंगे.
पर्यटन विभाग के मुताबिक 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों का पहला गाइडेड टूर का आयोजन किया जा रहा है. 26 जनवरी से सचिवालय परिसर शाम 7 बजे से 8 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा, ताकि लोग सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण और लाइटिंग का मजा ले सकें.
गाइड देगा सारी जानकारी
आम लोगों को पुराना सचिवालय परिसर पोर्टिको तक आने की इजाजत दी जाएगी. वहीं, हर वीकेंड यानी शनिवार-रविवार और अन्य सार्वजनिक अवकाश के दिन बच्चों को गाइडेड टूर पर ले जाया जाएगा. हर बैच का गाइडेड टूर करीब 1 घंटे का होगा. बच्चों के साथ एक ट्रेंड टूरिस्ट गाइड रहेगा, जो उन्हें सचिवालय भवन के इतिहास और उसकी वास्तविकता के बारे में जरूरी जानकारी देगा. यही नहीं, बच्चों को राज्य प्रशासन के मुख्य बिंदु और अधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
- बता दें कि पुराना सचिवालय परिसर में बिहार सरकार के कई प्रमुख विभागों के दफ्तर हैं. इसी बिल्डिंग में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य कई मंत्रियों के दफ्तर हैं.