बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिकारियों को मंत्री का खुला ऑफर, बेहतरीन काम करने वालों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग - Amin Training Camp

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अगले कार्यक्रम के दौरान अमीन और सर्किल अधिकारियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने अमीनों के प्रशिक्षण शिविर में कहा कि अमीन का काम काफी महत्वपूर्ण होता है. किसी भी भूमि विवाद मसले में बड़े से बड़े अदालत में अमीन द्वारा तैयार किए गए कागज पर फैसला सुनाया जाता है.

Bihar Land Reforms Department
Bihar Land Reforms Department

By

Published : Mar 9, 2021, 7:00 PM IST

पटना:बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री रामसूरत राय ने आज विभाग के कर्मचारियों को खुला ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा के बेहतरीन काम करने वाले लोगों को मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी और जो लोग काम में कोताही बरतेंगे या गड़बड़ी करेंगे. उन्हें पोस्टिंग के दौरान भी दंडित किया जाएगा. राजस्व मंत्री ने यह घोषणा विज्ञान भवन में आयोजित अमीन के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान की है.

'जो अधिकारी कर्मचारी विभाग का नाम रोशन करने वाला कार्य करेंगे. उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा. आज कार्यक्रम के दौरान विभाग के 9 कर्मचारियों को 11000 की प्रोत्साहन राशि का चेक भी भेंट स्वरूप सौंपा गया. इनमें जिला उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी शामिल हैं':रामसूरत राय, मंत्री, बिहार सरकार

प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के दौरान अपने भाषण में विभागीय मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अगले कार्यक्रम के दौरान अमीन और सर्किल ऑफिसर को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने अमीनों के प्रशिक्षण शिविर में कहा कि अमीन का काम काफी महत्वपूर्ण होता है. किसी भी भूमि विवाद मसले में बड़े से बड़े अदालत में अमीन द्वारा तैयार किए गए कागज पर फैसला सुनाया जाता है. मंत्री ने अमीनो को कहा कि आप मजबूती से काम करें, किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है. अमीनो द्वारा सही कार्य से ही राज्य में भूमि विवाद समस्या समाप्त हो सकती है.

पढ़ें:उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि अप्रैल महीने से 487 अमीन कार्यरत हो जाएंगे. इन सभी अमीनों को कार्य शुरू करने से पहले 15 दिन संवैधानिक और 15 दिन फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी. इसकी शुरुआत आज से हुई. राज्य सरकार द्वारा 2019 में 550 अमीनों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था, जिनमें से 534 अमीन बहाल हुए थे. बहाल हुए अमीनों में से 487 हम इन्होंने ही अपना योगदान विभाग में दिया है.

ये भी पढ़ें:बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

1 महीने प्रशिक्षण के बाद सभी अमीनों को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति की जाएगी. जिला बंदोबस्त अधिकारी जरूरत के मुताबिक अमीनों की प्रतिनियुक्ति अंचल कार्यालयों में करेंगे. दो या तीन अंचलों में एक अमीन की तैनाती की जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने अमीनों को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के सभी अमीन बेहतर कार्य करेंगे तो विभाग पर का नाम सकारात्मक तरीके से लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details