पटना:बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री रामसूरत राय ने आज विभाग के कर्मचारियों को खुला ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा के बेहतरीन काम करने वाले लोगों को मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी और जो लोग काम में कोताही बरतेंगे या गड़बड़ी करेंगे. उन्हें पोस्टिंग के दौरान भी दंडित किया जाएगा. राजस्व मंत्री ने यह घोषणा विज्ञान भवन में आयोजित अमीन के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान की है.
'जो अधिकारी कर्मचारी विभाग का नाम रोशन करने वाला कार्य करेंगे. उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा. आज कार्यक्रम के दौरान विभाग के 9 कर्मचारियों को 11000 की प्रोत्साहन राशि का चेक भी भेंट स्वरूप सौंपा गया. इनमें जिला उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी शामिल हैं':रामसूरत राय, मंत्री, बिहार सरकार
प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के दौरान अपने भाषण में विभागीय मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अगले कार्यक्रम के दौरान अमीन और सर्किल ऑफिसर को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने अमीनों के प्रशिक्षण शिविर में कहा कि अमीन का काम काफी महत्वपूर्ण होता है. किसी भी भूमि विवाद मसले में बड़े से बड़े अदालत में अमीन द्वारा तैयार किए गए कागज पर फैसला सुनाया जाता है. मंत्री ने अमीनो को कहा कि आप मजबूती से काम करें, किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है. अमीनो द्वारा सही कार्य से ही राज्य में भूमि विवाद समस्या समाप्त हो सकती है.