बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से कर सकेंगे आवेदन - dlrs recruitment 2022

Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी (Job In Bihar) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका (Sarkari Naukri Alert) है. यहां अमीन से लेकर क्लर्क तक कई पदों पर भर्तियां (Bihar Amin and Clerk Recruitment 2022) निकली हैं. इन भर्तियों के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें

अमीन और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां
अमीन और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां

By

Published : Sep 27, 2022, 5:30 PM IST

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Govt Jobs 2022) करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. नीतीश सरकार ने अमीन और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्ती बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department of Bihar) के लिए हैं. कुल 2506 पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवार इस लिंक https://dlrs.bihar.gov.in/Default पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BPSC CDPO मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

अमीन और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां : कुल 2506 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर (dlrs recruitment 2022) के 96 पद भरे जाएंगे. कानूनगो के 240, अमीन के 1944 और क्लर्क के 226 पद होंगे. 27 सितंबर 2022 यानी आज से आवेदन शुरू हो गए है. आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हैं.

आज से ऑनलाइन करें अप्लाई: इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Default जाकर अप्लाई कर सकते हैं. क्लिक करते ही आप होमपेज खुलेगा. इसके बाद होमपेज पर एक सेक्शन दिखेगा, जिस पर लिखा होगा, ‘What’s New’, जिसपर आप क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा. जिस पर आपको एप्लीकेशन लिंक दिखाई देगा. इस लिंक क्लिक करने पर फिर एक नया विंडो खुलेगा, जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

क्या होगी पात्रता :अमीन के पद पर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर. क्लर्क के लिए ग्रेजुएट और : असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर और कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है. अलग-अलग वर्गों को आयु सीमा में अलग-अलग छूट मिलेगी.

कितनी होगी सैलरी :स्पेशल सर्वे असिस्टेंट पदों के लिए 59000, कानूनगो के लिए 36000, अमीन के लिए 31000 व स्पेशल सर्वे क्लर्क के लिए 25000 रुपए मासिक वेतन निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details