पटना : बिहार सरकार के कर्मियों के लिए खुशखबरी है. कर्मियों को इस बार बकरीद से पहले वेतन मिल जाएगा. ईद-उल-अजहा 29 जून को है और बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि बकरीद पर्व से पहले यानी 28 जून को ही सभी बिहार सरकार के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाए. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर वित्त विभाग ने बकरीद का पर्व अच्छे से कर्मी मना सके, इसके लिए 28 जून को ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें :Good News For Bihar Teachers: छठे चरण में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी
28 को होगा वेतन भुगतान : वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ईद-उल-अजहा का पर्व उल्लास के साथ मना सकें. इसके लिए यह फैसला लिया गया है. क्योंकि यह कुर्बानी का पर्व है और लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए सरकार पर्व से पहले वेतन भुगतान करने जा रही है. विजय चौधरी ने कहा कि बकरीद का पर्व 29 जून को है और इसलिए सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान 28 जून को ही कर दिया जाएगा.
"मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमलोगों ने फैसला किया है कि बकरीद से पहले सभी कर्मियों की सैलरी कल यानी 28 जून को कर दिया जाएगा. इससे खासतौर पर अल्पसंख्यक कर्मी और अधिकारी अच्छे से बकरीद मना सकें" -विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री
कर्मियों में खुशी की लहर : बिहार सरकार इससे पहले भी ईद और अन्य महत्वपूर्ण पर्व त्योहार के मौके पर इस तरह का फैसला लेते रही है. सरकारी कर्मचारियों का वेतन भुगतान महीने के अंत में होता है, लेकिन इस बार बकरीद पर्व के कारण 3 दिन पहले हो जाएगा. इस फैसले से अल्पसंख्यक कर्मियों में खुशी की लहर है.