पटनाःकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को 25 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के साकारात्मक परिणाम को देखते हुए सरकार ने सख्ती भी बढ़ाई है. जानिए क्या है सरकार की नई गाइडलाइन...
इसे भी पढ़ेंःबिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
हालांकि, तारीख बढ़ाने के साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.
दुकान खुलने का समय भी बदला
25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह के 6 बजे से 10 बजे सुबह तक रहेगा. शहरी क्षेत्र में सब्जी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.