पटनाःबिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर के गाइडलाइन (Children Covid Vaccination Guideline) जारी कर दी गई है. इसके तहत 3 जनवरी से स्कूलों में बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इंटरमीडिएट स्तर तक के स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा और कैंपस में रंगोली के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ETV भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए एक्शन प्लान तैयार'
इन सब को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला के सिविल सर्जन और डीईओ को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी डीएम और सिविल सर्जन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि अलर्ट मोड पर बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्कूलों में तैयारी की जाए और जिस दिन स्कूलों में वैक्सीनेशन हो उस दिन चित्रकला और रंगोली से सेंटर को सजाया जाए.
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जाएगा और यहां छात्रों को क्रमबद्ध तरीके से टीका दिया जाएगा. स्कूलों में जिस दिन टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा उस दिन 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसको लेकर संबंधित विद्यालय अपने स्तर पर टीकाकरण सत्र से कुछ दिन पूर्व शिक्षक और अभिभावक की बैठक करेंगे.
इस दौरान वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता और बच्चों के मन से वैक्सीनेशन को लेकर कोई भ्रम को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा. बताते चलें कि कोरोना के तीसरी लहर में बच्चों के ऊपर खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
आदेश के अनुसार वैक्सीनेशन के पहले प्रखंड स्तर पर वर्क प्लान तैयार किए जाएंगे. इसके तहत कम से कम समय में सभी रजिस्टर्ड बच्चों को टीका देने के लिए योजना बनाई जा रही है. इसके लिए विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले वैक्सीनेशन सेशन में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर और वेरीफायर को लगाया जाएगा. बताते चलें कि आदेश के मुताबिक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही टीका दिया जाएगा. जिस विद्यालय में जिस किसी भी दिन वैक्सीनेशन सेशन का आयोजन किया जाएगा, उसके 28 दिन के बाद फिर से दोबारा उस विद्यालय में वैक्सीनेशन सेशन आयोजित कर बच्चों को दोनों डोज लगाया जाएगा.