पटना: बिहार में इस साल 27 जिलों के 8 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ ( Bihar Floods ) का सामना करना पड़ा है. जून के महीने से ही उत्तर बिहार में बाढ़ ने दस्तक दे दिया था और उसके बाद दो बार और बिहार के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा है. यानी इस मानसून में तीन बार बाढ़ बिहार में आ चुकी है और इससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है.
प्रारंभिक रिपोर्ट में सरकार ने 3763 करोड़ की मांग केंद्र सरकार से की है. केंद्रीय टीम आई थी, उसके सामने यह रिपोर्ट दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री ने उसके बाद मंत्रियों को भी जिलों में बाढ़ से क्षति के आंकलन करने का निर्देश दिया और उसके आधार पर मंत्रियों ने अपने प्रभार वाले जिले में जाकर 2 दिनों तक मंथन किया है और रिपोर्ट तैयार हो रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: तालाब में 71 नाव और 71 किलो के लड्डू के साथ मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन
इसी रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार बाढ़ से हुए क्षति का अंतिम रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी और क्षतिपूर्ति की मांग करेगी और ये 5000 करोड़ से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट में बिहार सरकार की ओर से 3763 करोड़ की केंद्र से क्षतिपूर्ति की मांग की गई है उसमें सबसे अधिक जल संसाधन विभाग की ओर से 1470 करोड़, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 1169 करोड़, कृषि विभाग की ओर से 661 करोड़, पथ निर्माण विभाग की ओर से 203 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 234 करोड़ प्रमुख है.
इसके अलावा ऊर्जा विभाग, पीएचइडी विभाग, शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग स्वास्थ जैसे विभागों की ओर से भी क्षतिपूर्ति की मांग के लिए रिपोर्ट गई है. हालांकि ये रिपोर्ट उस वक्त तैयार की गई थी जब कई इलाकों में बाढ़ का पानी लगा हुआ था. ऐसे में कृषि से लेकर जल संसाधन और आपदा प्रबंधन सहित पथ निर्माण विभाग की क्षति बढ़ना तय है.