पटना:बिहार सरकार (Bihar Government) ने बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की है. आरा के एमवीआई विनोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि गया के एमवीआई और पटना के एमवीआई को भी तत्काल अपने पद से हटा दिया गया है. इसके पहले सरकार ने भोजपुर के एसपी और औरंगाबाद के एसपी समेत कई अन्य अधिकारियों का भी तबादला कर दिया था.
ये भी पढ़ें-बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
परिवहन विभाग के उप सचिव शैलेंद्र नाथ ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि देर शाम परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है और तीनों अधिकारियों को कार्रवाई से अवगत भी करा दिया गया है.
बता दें कि बालू के अवैध उत्खनन को लेकर पिछले दिनों सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई बिहार (Economic Offenses Unit Bihar) से पूरे मामले की जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की कार्रवाई का इंतजार हो रहा था. इस मामले में सबसे पहले भोजपुर एसपी और औरंगाबाद के एसपी पर गाज गिरी. उनका तबादला पटना पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया. जबकि भोजपुर और औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी को भी तत्काल पटना पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.