पटनाःकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पटना यूनिवर्सिटी ने अपने तमाम हॉस्टल को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. छात्रों को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में ये फैसला लिया है. हालांकि जिन छात्रों की परीक्षा है, उन्हें हॉस्टल खाली करने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है.
लॉज और हॉस्टल को भी बंद करने का आदेश
दरअसल स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के बाद अब सरकार ने सभी लॉज और हॉस्टल को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरों देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत शहर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी लॉज और हॉस्टलों को बंद किया जाएगा.