बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Home Ministry: बिहार को मिले 7 नए IPS, 26 अधिकारियों का ट्रांसफर - बिहार को सात नए आईपीएस अधिकारी मिले

बिहार प्रशासनिक सेवा में कई फेर बदल किए गए हैं. कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं बिहार के 7 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं, जिनकी तैनाती एएसपी के पद पर की गई है. इसको लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी हुई है. देखे लिस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 8:39 PM IST

पटनाः बिहार को सात नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं. वहीं बिहार प्रशासनक सेवा में 26 अधिकारियों का ट्रांसफर (Transfer of 26 officers in Bihar) किया गया है. इसके अलावा तीन अधिकारियों को बिहार परिवहन विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है. बिहार के मिलने 7 नए आईपीएस को एएसपी की तरह काम करेंगे, जिन्हें ट्रेनिंग आईपीएस के रूप में बिहार के राज्यपाल के द्वारा पोस्टिंग की गई है. भागलपुर में अपराजिता, सारण में शिखर चौधरी, पटना में सोनाक्षी सिंह, मुंगेर में परिचय कुमार, सीतामढ़ी में भावले दीक्षा वहीं पूर्वी चंपारण में वैभव चौधरी को तैनात किया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है

यह भी पढ़ेंःIPS Vikas Vaibhav: 60 दिन की छुट्टी पर गए विकास वैभव, DG पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप

कई अधिकारियों का तबादलाः बिहार प्रशासनिक सेवा में भी कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. सुधीर कुमार को विशेष कार्य पदाधिकारी परिवहन विभाग पटना, तारकेश्वर प्रसाद साह भूमि सुधार उप समाहर्ता बलिया बेगूसराय, चंदन कुमार मंडल भूमि सुधार उप समाहर्ता किशनगंज, गौतम कुमार सहायक निदेशक भविष्य निधि निदेशालय विभाग पटना, दिनेश राम विशेष कार्य पदाधिकारी निर्वाचन विभाग पटना, रविंद्र राम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गया, सुधीर कुमार भू सुधार उप समाहर्ता बक्सर, सुरेश प्रसाद को विशेष कार्य पदाधिकारी खान एवं भूतत्व विभाग पटना के पद पर तबादला किया गया है.

अरुणा कुमारी को परिवहन विभागः दूसरी ओर अरुणा कुमारी को विशेष कार्य पदाधिकारी परिवहन विभाग पटना, मार्गम सिन्हा विशेष कार्य पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग पटना, शाहिद परवेज आयुक्त के सचिव पूर्णिया प्रमंडल, परमानंद कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास मधुबनी, वकील प्रसाद सिंह उप महाप्रबंधक बिहार राज्य सरकारी दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड, सुरेंद्र राम को विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पटना, पूनम कुमारी को विशेष कार्य पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना, प्रीतेश्वर प्रसाद को आयुक्त के सचिव पटना प्रमंडल पटना में तबादला किया गया है.

स्मृति कुमारी को सहकारिता विभागः स्मृति कुमारी विशेष कार्य पदाधिकारी सहकारिता विभाग पटना, मोहम्मद सिद्दीकी विशेष कार्य पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग बनाए गए हैं. कुमारी अर्चना विशेष कार्य पदाधिकारी परिवहन विभाग पटना में तैनात किया गया है. वही कृष्ण कुमार यादव को विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग पटना, नीतू सिंह विशेष कार्य पदाधिकारी लोकायुक्त कार्यालय पटना, रवि प्रकाश वरीय उप समाहर्ता कटिहार, सुभाषिनी प्रसाद वरीय उप समाहर्ता भागलपुर के पद पर तैनात किए गए हैं. अभिनव भास्कर वरीय उप समाहर्ता किशनगंज, अनुग्रह नारायण सिंह अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी जमुई व विष्णु देव मंडल जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर में तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details