बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को केंद्र से हर बार मिली मदद, इस बार भी बजट से विशेष आर्थिक सहायता की उम्मीदें' - etv bharat

बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि बिहार को केंद्र सरकार से हमेशा मदद मिलती रही है. आम बजट 2022 (General Budget 2022) से भी बिहार को उम्मीद है कि मोदी सरकार बिहार को विशेष आर्थिक सहायता जरूर देगी. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद
बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Jan 31, 2022, 3:26 PM IST

पटना:आम बजट को लेकर बिहार में भी चर्चा शुरू हो गई है. बिहार में सत्ताधारी दल के नेता का कहना है कि केंद्र सरकार लगातार बिहार की मदद करती रही है. केंद्र की सरकार ने बिहार को हाल में ही दरभंगा में नया एम्स दिया है. दरभंगा में नया एयरपोर्ट भी मिला है. साथ ही परिवहन के मामले में अगर देखे तो फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर भी केंद्र सरकार लगातार पैसा दे रही है.

ये भी पढ़ें-सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए आर्थिक मदद देती रही है और इससे बिहार का विकास भी हो रहा है. इस बार भी उम्मीद है कि आम बजट में बिहार को विशेष सहायता जरूर मिलेगी. बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad) ने कहा कि हाल में ही दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में आम बजट को लेकर पूर्व बैठक हुई थी. बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी उस बैठक में भाग लिया था. इस बार भी बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी, इस बात की चर्चा हुई थी और केंद्र सरकार ने इस पर जरूर अमल किया होगा.

केंद्र ने बिहार को हमेशा सहयोग किया है. बिहार में एम्स की स्थापना होने जा रही है. दरभंगा में हवाई अड्डा चालू हुआ है. बिहार के विकास के लिए परिवहन मंत्रालय के सहयोग से कई क्षेत्रों में फोरलेन सड़कें बन रही हैं. ये सब बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग है. पिछले दिनों बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक की थी, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे. उसमें भी बिहार के विकास के लिए विशेष सहायता के लिए उन्होंने अपनी बात कही है.''- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार

बता दें किवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच पेश किया जाने वाला यह दूसरा बजट होगा. बजट को लेकर आखिरी औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं. केंद्र सरकार के आने वाले आम बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई क्षेत्रों के विकास को फिसड्डी बताया गया है. ऐसे में बिहार के विशेषज्ञों की भी केंद्रीय बजट (Union Budget 2022 2023 regarding Bihar) पर नजर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2022: बोले बिहार के युवा- 'शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर ज्यादा तरजीह देने की जरूरत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details