बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल करने वाले नियोजित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने जारी किया नोटिस - बिहार में मैट्रिक की परीक्षा

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में ये लिखा गया है कि जो शिक्षक वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे, उन्हें नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर वेतन देय नहीं होगा. साथ ही अनुपस्थिति के दौरान सेवा में टूट माना जाएगा.

विभाग ने जारी किया नेटिस
विभाग ने जारी किया नेटिस

By

Published : Feb 7, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:43 PM IST

पटना:बिहार में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर लाखों नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. अपनी मांगों को लेकर इन शिक्षकों ने सरकार को सूचना भेजी है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नेटिस में के अपर प्रमुख सचिव ने सभी जिलों के डीएम, डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के साथ-साथ परीक्षा के दौरान बाधा पहुंचाने वाले शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

पत्र में लिखी बातें
जारी पत्र में ये लिखा गया है कि जो शिक्षक वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे, उन्हें नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर वेतन देय नहीं होगा. साथ ही अनुपस्थिति के दौरान सेवा में टूट माना जाएगा. बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल की बात कही है. इसी दिन से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को चेतावनी जारी की है.

17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं शिक्षक
दरअसल, नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान और नियमित शिक्षकों की तरह सेवा शर्त के साथ राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल की बात कही है. बता दें कि बिहार के करीब 28 शिक्षक संघ ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है जबकि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ 25 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं.

Last Updated : Feb 7, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details