पटना:बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue and Land Reforms Department के तहत एएसओ, कानूनगो समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन विभिन्न पदों के आवेदन के लिए 16 नवंबर 2022 यानी आज आखिरी तारीख (Bihar DLRS registration ends today) हैं. उम्मीदवार इस लिंक https://dlrs.bihar.gov.in/Default पर जाकर (bihar dlrs recruitment online registration) भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar DLRS Bharti 2022: 10 हजार पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज आवेदन की अंतिम तारीख
नहीं होगी कोई परीक्षा, सविंदा के आधार पर नियुक्ति: 10 हजार पदों पर मेरिट लिस्ट एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर बनेगी. इसके लिए कोई परीक्षा आयोजिक नहीं की जाएगी. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी.
आज आवेदन की आखिरी तारीख:आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आज आवेदन की आखिरी तारीख इनमें से एएसओ के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पद हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2022 हैं, यानी आज रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते है.
क्या है आवेदन के लिए योग्यता : बिहार डीएलआरएस भर्ती 2022 के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एएससओ पदों के लिए सिविल इंजीनिरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 2 साल का अनुभव होना चाहिए. कानूनगो और अमीन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा कानूनगों के लिए 2 साल का अनुभव मांगा गया है. क्लर्क पदों के लिए बैचलर डिग्री होल्डर्स अप्लाई कर सकते हैं.
क्यों है आयु सीमा: एएसओ के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल है. कानूनगो और अमीन के लिए 18 से 37 साल निर्धारित है. जबकि, क्लर्क के लिए 21 से 40 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. बिहार के आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है. अधिकतम आयु सीमा में अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, को तीन वर्ष व एससी एसटी वर्ग के पुरुष महिलाओं को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी:सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ) के लिेए 59 हजार रुपये प्रतिमाह. कानूनगो के लिए 36 हजार रुपये प्रतिमाह, क्लर्क के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह. जबकि अमीन के लिए 31 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी होगी.