पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में 'चट-फट-झट' सिस्टम चल रहा है. चट से फॉर्म भरिए, फट से एग्जाम दीजिए और झट से ज्वाइन कीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्हें शादी का इंतजार है वह चट मंगनी, पट ब्याह कर लीजिए.
'बेरोजगारों को निराश होने की जरूरत नहीं' :नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारों को निराश नहीं होने के लिए कहा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी नौकरियों की बहार आने वाली है.
''आज देश के इतिहास में पहली बार है कि एक राज्य ने एकसाथ 120336 नियुक्ति पत्र दिया है. यह सिलसिला थमेगा नहीं. अन्य विभागों में भी नौकरियां भरी जाएगी. 10 लाख सरकारी नौकरी दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'इस ताली की गूंज पूरे देश में जानी चाहिए' : तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी ढ़ेरों रोजगार दिए जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार का सभी शिक्षक खड़े होकर तालियां बजा कर स्वागत कीजिए. इस ताली की गूंज पूरे देश में जानी चाहिए. 48 फीसदी हमारी बहनें शिक्षिका बनीं हैं. इसके लिए वह धन्यवाद देते हैं.
''सरकार का मुख्य मुद्दा बेरोजगारों को रोजगार देना और नौकरी के साथ-साथ सामाजिक न्याय होनी चाहिए. जो धर्म के नाम पर वोट देंगे उन्हें बुलडोजर मिलेगा. यहां हम अच्छा करते हैं तो उसकी आलोचना भी होती है. उसे हम स्वीकार भी करते हैं. आपको कैसी सरकार चाहिए, हिंदू मुस्लिम वाली या नौकरी देने वाली?''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
गठबंधन पर भी बोले तेजस्वी : चूंकि आज नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन में कांग्रेस को लेकर सवाल उठाया था. ऐसे में राजनीतिक हलको में चर्चा तेज हो गयी थी. हालांकि शिक्षकों के मंच से तेजस्वी ने कहा कि 'बिहार में होश और जोश, मिशन और विजन का गठजोड़ है'. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने बलबूते बिहार सरकार यह काम कर रही है.
''केंद्र से थोड़ा सहयोग मिल जाता, विशेष पैकेज मिल जाता तो आज देश के टॉप फाइव स्टेट में हम होते. लेकिन आज अपने बलबूते से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बिहार आगे बढ़ रहा है. जीडीपी में पूरे देश में तीसरे पायदान पर है.'''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
क्या बोले शिक्षा मंत्री ? : मौके पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि भारत के गौरव का सूत्र बिहार से निकलता है. मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में पुराना गौरव हासिल करेगा. जब तक धरती रहेगी बिहार के विकाश के लिए नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर रहेगा.