पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे से ऐन पहले बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tarkishore Prasad) भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए बने मंच पर बैठने वाले कई चेहरों को कोरोना के कारण मायूसी हाथ लगी है. खबर है कि डिप्टी सीएम के साथ कई मंत्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे तारकिशोर प्रसाद: दरअसल, आज पटना में पीएम मोदी विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. इस दौरान विधानसभा परिसर में ही बने सभा स्थल से प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे. अब चूकि तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लिहाजा वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हों पाएंगे.