चेन्नई/पटना: कप्तान आशुतोष अमन और सचिन कुमार के तीन-तीन विकेटों की मदद से बिहार ने सोमवार को चेन्नई में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को 18 रनों से हरा दिया.
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाए. टीम के लिए मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 24, जी गानी ने 21, सचिन कुमार ने 19 और बाबुल कुमार ने 15 रन बनाए. अरुणाचल प्रदेश की ओर से मानव पाटिल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS : बल्लेबाजों के संघर्ष ने सिडनी में किया कमाल, तीसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ
104 रनों पर सिमटी अरुणाचल प्रदेश की टीम
बिहार से मिले 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम नौ विकेट पर 104 रन ही बना पाई. टीम के लिए कुमार एन और नजीब सैयद ने 23-23 रन बनाए. कप्तान नीलम ओबी ने 20 रनों का योगदान दिया. बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन और सचिन कुमार के तीन-तीन विकेटों के अलावा अमोद यादव और समद कादरी को एक-एक विकेट मिला.