पटना: बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 14 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, इसके एक दिन पहले यानी रविवार को 7 मरीज सामने आए थे. विगत विगत 24 घंटे में कुल 91,754 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं अब तक कुल 8 लाख 18 हजार 582 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 126 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.510 है.
बिहार में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण: बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में 84 एक्टिव मरीजों की अब तक पुष्टि हुई है. हालांकि रविवार को आठ संक्रमित मरीज ही सामने आए. बढ़ते कोरोना के केस लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि सावधानी जरूरी है. जिसने टीके नहीं लगवाए हैं वो टीकों को जरूर लगवाएं.
महामारी से सतर्क रहने की अपील: कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और सतर्क रहने तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है. मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी जारी रखने और देश में वायरस के नए स्वरूपों की पहचान करने के लिए जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की