पटनाःबीते 24 घंटे में प्रदेश भर संक्रमण से 3009 नए (Bihar Corona Update) मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर भी कम हो रही है और रिकवरी प्रतिशत बढ़ रहा है. 14 जनवरी के बाद से प्रदेश में संक्रमण (Corona Infection In Patna) के नए मामलों में लगातार गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने कोरोना से जुड़े आंकड़े और वैक्सीनेशन संबंधी विस्तृत जानकारी मीडिया में साझा की.
ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना के 3475 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या अब 26673
प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार वैक्सीनेशन के मामले में देश में चौथे स्थान पर आ गया है. जो बीते 2 दिनों पहले पांचवें स्थान पर था. बिहार में वैक्सीनेशन अभियान भी काफी तेज गति से चल रहा है और इसमें आम जनमानस का पूरा सहयोग देखने को मिल रहा है. 15 से 18 एज ग्रुप के लगभग 40 फ़ीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया गया है और महीने के अंत तक इस ग्रुप के शत-प्रतिशत बच्चों के वैक्सीनेशन का विभाग ने लक्ष्य रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर में नए मामले लगातार कम होने शुरू हो गए हैं और इसके पीछे आयुर्वेद का भी काफी अहम रोल है.
वहीं, राज्य आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक अरविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक औषधियां जीवन रक्षक साबित हुई हैं. होम आइसोलेशन में लोग आयुर्वेदिक नुस्खे से जल्द स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने कहा कि खाने पीने में जीरा, हल्दी, दालचीनी, तुलसी पत्ता इत्यादि काफी फायदेमंद साबित हुआ है. गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
इन उपायों से भी लोग तेजी में स्वस्थ हुए हैं. इसके अलावा गले में खराश होने पर गुनगुने पानी का गलाला का बहुत फायदा करता है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य की इस समिति ने 40000 आयुष काढ़ा पैकेट का होम आइसोलेशन वाले मरीजों को वितरित किया था. संक्रमण के तीसरे लहर में 10,000 आयुष काढ़ा वितरित किया गया है और राज्य में औषधि निर्माण शाला में अभी 5000 आयुष काढ़े का निर्माण किया जा रहा है.