पटना:बिहार में कोरोनासे हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर बढ़कर अब 89.65 प्रतिशत हो गई है और पिछले 24 घंटे में 6286 नए पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 11,174 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
24 घंटे में मिले 6286 नए केस
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 1,35,130 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 6286 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11,174 संक्रमित ठीक हुए हैं.
बिहार में बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट
बिहार में संक्रमित के स्वस्थ्य होने की दर बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में कोविड-19 मरीजों की संख्या 64698 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.65 है. अब तक कुल 5,95,377 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें-कार्डियोलॉजिस्ट प्रभात कुमार की कोरोना से मौत, चिकित्सा जगत में शोक की लहर
कई जिलों में मिले 100 से कम केस
बिहार के कई जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले हैं. अरवल में 87, भोजपुर में 31, बक्सर में 29, जमुई में 60, जहानाबाद में 27, कैमूर में 51, लखीसराय में 87, नवादा में 68, रोहतास में 50, शेखपुरा में 38, शिवहर में 31, सीतामढ़ी में 95 संक्रमित शामिल हैं. पटना जिले में नए केस की संख्या 924 है, जबकि दरभंगा में 108, मधुबनी में 191, बेगूसराय में 273, वैशाली में 181, मुजफ्फरपुर में 211 और गया में 163 संक्रमित मिले हैं.