बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाओं को मिली सफलता - Central Selection Council

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Bihar Constable Recruitment Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल हुई हैं. पढ़ें.

Bihar constable recruitment exam result released
Bihar constable recruitment exam result released

By

Published : Sep 2, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:15 PM IST

पटना:बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Constable Recruitment Result) जारी कर दिया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग से 817 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं अनुसूचित जाति 1307, अनुसूचित जनजाति 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल हुई हैं.

पढ़ें-केंद्रीय चयन परिषद ने जारी किया सिपाही का रिजल्ट, लिखित परीक्षा में 1825 उम्मीदवार पास

कुल 7973 अभ्यर्थी सफल: सिपाही के 8415 रिक्त पदों की भर्ती के परीक्षा हुई थी जिसमें 7973 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 8415 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सफल अभ्यर्थियों में सामान्य संवर्ग से 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं अब परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें कुल 7973 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं सफल: सिपाही की भर्ती के लिए वर्ष 2020 से प्रक्रिया में थी. लिखित परीक्षा के आधार पर 41,237 उम्मीदवारों को आरक्षण कोटिवार मेधाक्रमानुसार चयनित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आहूत किया गया था. बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 34090 अभ्यर्थी उपस्थति हुए. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग से 817, अनुसूचित जाति 1307, अनुसूचित जनजाति 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल रही हैं.

36.7 प्रतिशत महिलाएं सफल: केंद्रीय चयन पर्षद (Central Selection Council ) के विशेष कार्य पदाधिकारी राज किशोर बैठा ने बताया कि चयन सूची में 36.7 प्रतिशत महिलाएं और 63.3 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए. वहीं अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं.

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details