कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटनाःप्रधानमंत्री की मन की बात का 100 एपिसोड पूरा हो गया. 100वां एपिसोड को पूरे देश ने सुना. अब इसको लेकर भी बिहार में सियासी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते रहे, लेकिन लोगों की पीड़ा दूर नहीं हुई है. इसका कहीं से कोई फायदा नहीं है. गरीब फटेहाल हालात में है, मंहगाई इतनी बढ़ी है कि गरीब आदमी की थाली से दाल और सब्जी गायब है.
यह भी पढ़ेंःMann Ki Baat: मन की बात का 100वां एपिसोड, प्रदेश अध्यक्ष ने दलित समाज के लोगों के साथ सुना कार्यक्रम
किसानों की आमदनी नहीं बढ़ीः प्रधानमंत्री लोगों के मन की पीड़ा के सुनने के बजाय अपनी बात लोगों को सुना रहे हैं. इन्होंने वादा किया था की किसान की आमदनी दुगुनी होगी, क्या हुआ अभी तक किसानों का वही हाल है? इन्होंने कहा था कि स्विस बैंक से काला धन लाएंगे, क्या हुआ कुछ नहीं कर पाए, जो वादा किए थे वह पूरा नहीं हुआ. मन की बात कार्यक्रम बीजेपी के लोग सुनते हैं और आम जन को ऐसी बातों से क्या लेना देना, जो आदमी देश के गरीब का दर्द नहीं समझता है.
देश की जनता परेशानः प्रधानमंत्री ने जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया गया. देश की आम जनता परेशान है. ऐसे हालात में उनके मन की बात का कोई मतलब ही नहीं है. जो लोग इसको लेकर बात करते हैं, उन्हें देश की जनता का हाल समझना होगा. पीएम मोदी देश को किधर ले जा रहे हैं. जनता सब समझ रही है. समय आने पर आम जन के पीड़ा को नहीं समझने वाले ऐसे पीएम को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
"प्रधानमंत्री को अपनी मन की बात जरूर प्रिय लगता होगा, लेकिन देश की जनता आज जिस तरह से फटेहाली और महंगाई में जी है, उसकी चिंता प्रधानमंत्री जी को करनी चाहिए. उन्होंने वादा दिया था कि देश के किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुना करेंगे. इसी मुद्दा पर लोकसभा और राज्यसभा में भाषण होता था, लेकिन आज किसानों की आमदनी दुगुनी नहीं हुई और लागत तीन गुना हो गया है. देश में जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार चरम पर है. बेरोजगारी बढ़ गई है. कालाधन वापस लाने का वादा धरा रह गया. वे मन की बात करते रहें. BJP वाले जरूर सुनेंगे. आज भी लोगों की पीड़ा दूर नहीं हुई है."- अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, कांग्रेस, बिहार