पटना: कांग्रेस (Congress) ने 1 नवंबर से देश भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस का यह अभियान आज से 31 मार्च तक चलेगा. इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में मेगा सदस्यता (Bihar Congress Membership) अभियान की शुरुआत की है. पार्टी ने सूबे में 25 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसे भी पढ़ें : बिहार के प्राइवेट स्कूलों को भी RTE के दायरे में लाने की तैयारी, 30 नवंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश उपाध्यक्ष कौकब कादरी, विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा सहित कई नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मौजूद विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में सदस्यता का मेगा अभियान आज से शुरू किया है. 26 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. उसी में कहा गया था कि मेगा सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा.