बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू, 25 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी - Patna Latest News

देशभर में कांग्रेस (Congress) का सदस्यता अभियान 1 नवंबर से शुरू हुआ है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस ने भी पटना के सदाकत आश्रम में सदस्य अभियान की शुरुआत कर की. पार्टी ने राज्य में 25 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार कांग्रेस ने आज से  शुरू किया मेगा सदस्यता अभियान
बिहार कांग्रेस ने आज से शुरू किया मेगा सदस्यता अभियान

By

Published : Nov 1, 2021, 4:00 PM IST

पटना: कांग्रेस (Congress) ने 1 नवंबर से देश भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस का यह अभियान आज से 31 मार्च तक चलेगा. इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में मेगा सदस्यता (Bihar Congress Membership) अभियान की शुरुआत की है. पार्टी ने सूबे में 25 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के प्राइवेट स्कूलों को भी RTE के दायरे में लाने की तैयारी, 30 नवंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश उपाध्यक्ष कौकब कादरी, विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा सहित कई नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मौजूद विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में सदस्यता का मेगा अभियान आज से शुरू किया है. 26 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. उसी में कहा गया था कि मेगा सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा.

देखें वीडियो

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में भी अब चुनाव होगा. इसके मद्देनजर हम लोगों ने यह अभियान शुरू किया है. इससे पहले भी समय-समय पर बिहार में सदस्यता अभियान चलाया गया था. पिछले साल भी 16 लाख लोगों को हम लोगों ने कांग्रेस से जोड़ा था. लेकिन इस साल में मेगा सदस्यता अभियान चलाकर 25 लाख लोगों को बिहार में जोड़ने का लक्ष्य रखा है. संगठन को मजबूत भी करना है . संगठनात्मक दृष्टि से हमारा संगठन मजबूत हो, इसको भी ध्यान में रखना है.

उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस इस बार अलग होकर उपचुनाव चुनाव लड़ी है. पार्टी के फैसले से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. बिहार की जनता भी काफी उत्साहित है. उन्हें लगता है कि कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो केंद्र और राज्य सरकार का जमकर विरोध कर सकती है. हमें उम्मीद है कि यहां पर भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हमारी पार्टी से जुड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें : 'दबंग कहता है बीच चौराहे पर तुम्हारी पत्नी की इज्जत लूट लेंगे... पूरे परिवार को भून डालने की देता है धमकी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details