बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपराधिक छवि और भ्रष्टाचारी को पार्टी में शामिल न करायें- बिहार कांग्रेस प्रभारी

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास ने कांग्रेस के नेताओं से आपराधिक छवि और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को पार्टी में शामिल नही करने को कहा है. बिहार कांग्रेस को दास की दो टूक-आपराधिक छवि, भ्रष्टाचारी को पार्टी में शामिल न करायें

भक्त चरणदास
भक्त चरणदास

By

Published : Jan 24, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सभी कार्यकारी अध्यक्षों से कहना चाहता हूं की मेरा बिहार दौरा शुरू होने से पहले या बिहार दौरे के समय किसी भी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को कांग्रेस में शामिल न कराएं.

आपराधिक छवि वालों को नहीं किया जाएगा शामिल

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने जनता से संबंधित काम में घोटाला किया है वैसे लोग को भी कांग्रेस में शामिल नहीं कराना है. अगर कोई व्यक्ति कांग्रेस ज्वॉइन करना चाहता है तो दर्खास्त दे. हम उसके बारे में पता लगाएंगे की उसकी छवि कैसी है फिर उसको कांग्रेस में शामिल करायेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्ग, कमजोर व महिलाओं के प्रति जो भी लोग अत्याचार किए हैं, उनको कांग्रेस में किसी भी हाल में नहीं लिया जाएगा. इस बात का ध्यान बिहार कांग्रेस के सभी लोग रखें.

देखें वीडियो

13 दिनों के दौरे पर आ रहे हैं भक्त चरणदास
बता दें कि भक्त चरणदास 25 जनवरी से 13 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह कई जिलों की यात्रा पर निकलेंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सदाकत आश्रम में झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे. इसी दिन वहीं से किसान तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 27 जनवरी को वैशाली और मुजफ्फरपुर भी जायेंगे जहां कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे कि पार्टी को मजबूत कैसे किया जाये? संगठन में कहां बदलाव करने की जरुरत है? और कार्यकर्ताओं की समस्याएं क्या हैं? बिहार सरकार को हर मोर्चे पर कैसे घेरना है?

ये भी पढ़ें-बिहार में सामाजिक बदलाव के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, हिन्दी के उपयोग को बनाया था अनिवार्य

बिहार का करेंगे दौरा

वह 5 फरवरी तक अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. 6 को दिल्ली वापस लौट जायेंगे. उनके दौरे के दौरान कई लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया जायेगा. बिहार विधानसभा में 70 सीटों पर चुनाव पार्टी लड़ी थी जिसमें केवल 19 सीट ही जीत पायी थी. अब फिर से पार्टी फिर से अपनी जड़ें मजबूत करने की कवायद में जुट गयी है. बता दें कि दास का बिहारका यह दूसरा दौरा है. कुछ दिन पहले ही उनको बिहार प्रभारी बनाया गया है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details