पटना:बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए से निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने भी अपना बयान दिया है. इसी सियासी हलचल के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंच गए हैं. बिहार में पल पल सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है, सभी दलों में मीटिंग्स का दौर तेज होता जा रहा है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में जल्द ही कुच बड़ा होने वाला है.
ये भी पढ़ें-जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस देगी पूरा समर्थन: मदन मोहन झा
पार्टी के कार्यक्रम को लेकर पटना पहुंचे भक्तचरण दास: पटना पहुंचने के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई बैठक नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में चल रहे पदयात्रा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए वो पटना आए हैं. वहीं, बिहार में राजनीतिक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पहले से निर्धारित पार्टी के कार्यक्रम को लेकर बिहार आये हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.
"बीजेपी ने संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर देश में समस्याओं का अम्बार लगा दिया है. हमलोग शुरू से ऐसा कहते रहे हैं कि देश को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया जाएगा. आज वो दिख रहा है. जरूरत है कि विपक्ष एक साथ आये और इस सरकार को उखाड़ फेंके, जो जनता के समस्या को दरकिनार कर अपना एजेंडा लोगों पर थोप रहा है. ऐसे में अगर कोई भी पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे साथ आती है तो हम उनका स्वागत करेंगे. इसमे कहीं कोई दिक्क्क्त नहीं है."- भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी