बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कांग्रेस के कितने होंगे मंत्री? बोले भक्त चरण दास- 'सोनिया गांधी तय करेंगी नाम' - बिहार में कांग्रेस के कितने होंगे मंत्री

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने नई महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वो इन मुद्दों के साथ दिल्ली जा रहे हैं. आलाकमान ही तय करेंगीं की बिहार में कांग्रेस के कितने मंत्री (Bihar news ) होंगे. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharaबिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दासt
बिहार कांग्रेस प्रभारी

By

Published : Aug 11, 2022, 4:08 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress Incharge) ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion in Bihar) को लेकर चर्चा हुई. जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस महागठबंधन में बात कर रही है तो उन्होंने इसको निराधार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई मांग नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'उपराष्ट्रपति बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, सुशील मोदी का बयान बोगस'


बता दें कि तेजस्वी से आधे घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए भक्त चरण दास ने कहा बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा हुई. कांग्रेसी मंत्रियों की संख्या के सवाल को टालते हुए कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस परेशान नहीं है. आज दिल्ली भी जाएंगे जहां सोनिया गांधी से मिलकर तमाम बातों को रखेंगे. उसके बाद ही सब साफ होगा. कांग्रेस के कितने मंत्री होंगे, इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया.

'बिहार में कांग्रेस के कितने मंत्री होंगे इसपर कोई बात नहीं हुई है. मैं दिल्ली जा रहा हूं वहां आलाकमान फैसला करेंगी. फिलहाल कांग्रेस इसपर विश्वासन नहीं करती कि हमारा मंत्री हो बल्कि हम सरकार के बदलाव को लेकर सोचने वाले लोग हैं'- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी


जदयू को पुराने 12 मंत्री पद मिलना तयः बिहार में मंत्री पद को लेकर पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो चुकी है. आरजेडी को 18 मंत्री पद मिल सकते हैं तो वहीं जेडीयू को 13 मंत्री पद और कांग्रेस के हिस्से में तीन मंत्री पद जा सकता है. इसके अलावा अगर माले मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार होगा तो एक मंत्री पद माले को भी मिलेगा. जीतनराम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details