पटना: राज्य के 276 केंद्रों पर शुक्रवार को बिहार बीएड(बैचलर ऑफ एजुकेशन) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (BED CET 2021) का आयोजन होगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जाएगी. 1,36,772 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 75525 पुरूष, 61238 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर हैं.
यह भी पढ़ें-पाबंदी के बावजूद पटना गंगा घाट पर चहलकदमी कर रहे लोग, नहीं दिख रही मुस्तैदी
परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राजभवन की ओर से लगातार दूसरी बार सीईटी-बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा 11 शहरों (पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर और मधेपुरा) में ली जाएगी. 117 परीक्षा केंद्र सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. 159 केंद्र पुरुषों के लिए हैं.