रांची/पटना :झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जोर शोर से लग गया है. इसी को लेकर प्रदेश कार्यालय में बुधवार को रांची जिला जदयू की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में रांची जिला में रहने वाले सभी पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक को लेकर पार्टी के मुख्यालय प्रभारी और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि आने वाले चुनाव में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और राज्य में पार्टी का कैसे विस्तार हो इस पर मंथन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-क्या बिहार की राजनीति में फिर होंगे बड़े बदलाव..! JDU और RJD के इन विवादों से बढ़ी आशंका
झारखंड में नई प्रदेश कमेटी का होगा गठन: श्रवण कुमार ने बताया कि खरमास के बाद झारखंड में नई प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा. कमेटी के गठन के साथ-साथ झारखंड जेडीयू पार्टी के नए प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का भी आगमन होगा. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में ही अशोक चौधरी रांची आएंगे. अशोक चौधरी के रांची आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में अभी से ही जोश है और उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं.
झारखंड जाएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार: जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि पिछले महीने पटना में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्ष और सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की, उन्होंने झारखंड आने का संकेत भी दिया है (Bihar CM Nitish Kumar will visit Jharkhand). पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जदयू के सीएम नीतीश कुमार फरवरी या मार्च महीने में रांची आएंगे. रांची आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जो भी दिशानिर्देश मिलेगा, उस हिसाब से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काम करेंगे.
आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जदयू: जेडीयू मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने झारखंड जेडीयू के संगठन पर भरोसा जताया है. उन्होंने चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा है. सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार से निर्देश मिलने के बाद संगठन ने संकल्प लिया है कि 365 दिन काम कर, आने वाले चुनाव में झारखंड जेडीयू राज्य की दशा और दिशा तय करेगी. उन्होंने कहा कि अब वक्त लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का है. जदयू का जनाधार कौन सी सीटों पर सबसे ज्यादा है, इसका आकलन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे ताकि राज्य के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों तक पार्टी पहुंच सके.
बैठक में नेताओं को दी जाएंगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां: बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर मुख्यालय प्रभारी कुमार ने कहा कि इस बैठक में नेताओं को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी. मालूम हो कि झारखंड में जेडीयू अपने विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष जदयू के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा सांसद बनाया, ताकि झारखंड में अपने अस्तित्व खो चुकी जनता दल यूनाइटेड फिर से मजबूत हो.