बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सरकार से गुहार, प्रति यूनिट ₹2 कम की जाए दर - Bihar Electricity Regulatory Commission

कॉमर्शियल एवं औद्योगिक उपभोक्ता बिजली की दरों में वृद्धि से परेशान हैं. बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरकार से बिजली की दरों में प्रति यूनिट ₹2 कम करने की गुहार लगाई है. बता दें कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग के द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए घोषित टैरिफ में कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में वृद्धि की गई है.

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

By

Published : Mar 27, 2021, 3:23 PM IST

पटनाःबिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग से बिजली की दरों में कटौती करने की मांग की है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए घोषित टैरिफ में कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में वृद्धि की गई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कहा है कि बिजली की दर अधिक है, जिसके कारण सभी कमर्शियल और औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उपभोक्ताओं को काफी समस्या हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही सब्सिडी

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर, गया और पटना में आयोजित आयोग की जनसुनवाई के दौरान बिहार विद्युत विनियामक आयोगको एक विस्तृत सुझाव दिया गया था. जिसमें ये स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था, कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए आपूर्ति की लागत 7.50 पैसे प्रति यूनिट है. जबकि उनका औसत टैरिफ 9.50 प्रति यूनिट है. बिहार सरकार द्वारा कॉमर्शियल और औद्योगिक उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बिजली की दरें बढ़ेंगी या नहीं, 31 मार्च को फैसला

बिजली की दरें कम करने की मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सरकार से कॉमर्शियल एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के बिजली की दरों में प्रति यूनिट ₹2 कम करने की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि छूट मिलने से कॉमर्शियल और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर आर्थिक बोझ थोड़ा कम होगा, और वह बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details