पटना:कैबिनेट बैठक में बाढ़ राहत को लेकर 6 करोड़ की राशि खर्च करने की मंजूरी मिली है. इसके अलावा 27 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगाई है. देर शाम हुई बैठक में बिहार के पिछड़े परिवार को ई-रिक्शा देने जैसे तमाम एजेंडों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट में 27 एजेंडों पर लगी मुहर-
- ई-रिक्शा सब्सिडी देने पर कैबिनेट की मुहर.
- आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को देगी ई-रिक्शा.
- सब्सिडी के तौर पर 70 हजार रुपये प्रति परिवार देगी.
- हर पंचायत में 5-5 परिवारों को मिलेगा ई-रिक्शा
- कुल 300 करोड़ की राशि होगी खर्च.
कैबिनेट का फैसला
- 1 लाख रुपये में मिलेगा 1 नंबर
- ई-टेंडरिंग के जरिये मिलेगा गाड़ियों का मनमाफिक नम्बर
- ई-टेंडरिंग पर कैबिनेट की मुहर
- 0001,0003,0005 जैसे नम्बर के लिए देने होंगे 1 लाख रुपये