पटना: बिहार में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अंतिम दिन सभी प्रत्याशी अपना पूर दमखम दिखाएंगे.
जोरशोर से हुआ चुनाव प्रचार
बता दें कि सोमवार को बिहार में पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. 3 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापसी के बाद से ही बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया था. इस दौरान सभी पार्टियों ने जोरशोर से चुनाव प्रचार किया. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी चुनावी क्षेत्र पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया.
विधानसभा क्षेत्र:
बख्तियारपुर
नाथनगर
बेलहर
किशनगंज
दरौंदा