बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, सोमवार को होनी है वोटिंग - Daronda

विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय चुनाव आयोग ने तय किया है.

bihar by election

By

Published : Oct 19, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:25 AM IST

पटना: बिहार में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अंतिम दिन सभी प्रत्याशी अपना पूर दमखम दिखाएंगे.

चुनावी सभा में बैठे लोग

जोरशोर से हुआ चुनाव प्रचार
बता दें कि सोमवार को बिहार में पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. 3 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापसी के बाद से ही बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया था. इस दौरान सभी पार्टियों ने जोरशोर से चुनाव प्रचार किया. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी चुनावी क्षेत्र पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया.

थम जाएगा चुनाव प्रचार

विधानसभा क्षेत्र:
बख्तियारपुर
नाथनगर
बेलहर
किशनगंज
दरौंदा

लोकसभा सीट
समस्तीपुर

महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

क्या होगा समय
विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय चुनाव आयोग तय किया है.

वहीं, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जबकि एक विधानसभा कुशेश्वरस्थान में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया गया है. वहीं, 24 अक्टूबर को इसके परिणाम आएंगे.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details