पटना : बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाहीशुरू हो चुकी है. 11वें दिन भी सदन में घमासान देखने को मिल रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. बीजेपी विधायक इससे पहले वेल में पहुंचकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर राहुल सहनी हत्याकांड के मुद्दे को सदन में उठाया. बीजेपी नेताओं ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की भी मांग की. बीजेपी चाह रही है कि सरकार इसपर जवाब दे. हालांकि बीजेपी ने सरकार पर अपराधियों का संरक्षण का आरोप लगाकर सदन से वाकआउट किया फिर, वेल में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
वेल में बीजेपी चला रही समानांतर सदन: विधानसभा के अंदर बीजेपी के विधायक समानांतर सदन चला रहे हैं. भागीरथी देवी को फिर बीजेपी ने अपना अध्यक्ष बनाया था. एक तरफ प्रश्नकाल के तहत प्रश्नों का उत्तर मंत्री दे रहे हैं जिसमें बीजेपी के सदस्य के प्रश्नों का उत्तर नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक वेल में सदन की कार्यवाही चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
प्रश्नकाल में जवाब देगी सरकार: विधानसभा में आज प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा. संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर उसके बाद ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में आज ऊर्जा विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग और विधि विभाग का बजट चर्चा के लिए सदन में लाया जाएगा. चर्चा के बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव जवाब देंगे.
गुरुवार को सत्ता पक्ष के विधायकों ने कराई थी किरकिरी: विधानसभा की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. गुरुवार को तो कई प्रश्नों पर सत्तापक्ष के विधायकों ने हीं सरकार की किरकिरी करा दी थी. मंत्री सत्ता पक्ष के विधायकों के प्रश्नों पर जवाब नहीं दे पा रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा, तो कुछ प्रश्नों को स्थगित भी करना पड़ा. सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से भी मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर हंगामा किया गया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग भी सत्ता पक्ष की तरफ से कल की गई थी, प्रदर्शन भी किया गया था. तमिलनाडु मामले पर माले की तरफ से बीजेपी को घेरने की कोशिश की गई थी. आज भी कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
आज प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होने हैं. दूसरे हाफ़ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. आज ऊर्जा विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा के बाद सरकार के तरफ से उत्तर होगा. विपक्ष की ओर से आज भी कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.