पटना: बिहार बोर्ड ने बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी का परीक्षाफल जारी किया है. इसमें 4,165 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 5,181 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
बिहार बोर्ड ने ITI परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, 4,165 छात्र हुए सफल - Bihar News
आईटीआई में पहली बार उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी के परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा समकक्ष माना जाएगा. इस परीक्षा में कुल 4,165 विद्यार्थी पास हुए हैं
औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा समकक्ष माना जाएगा. 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा का आयोजन पहली बार किया गया था. इस परीक्षा में कुल 1,016 विद्यार्थी असफल रहे.
5,536 विद्यार्थियों ने भरा था फॉर्म
यह परीक्षा 15.05.2019 को राज्य के सभी 9 प्रमंडलीय मुख्यालय जिलों में 2 पालियों में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ और 50 अंक के विषयनिष्ट प्रश्न पूछे गए थे. इसमें 5,536 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था.