बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई, 9-10वीं की परीक्षा स्थगित - flood in bihar

बिहार में आई बाढ़ को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है. बिहार बोर्ड में 17 जुलाई से शुरू होने वाली नौवीं और दसवीं की सावधिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

3859413

By

Published : Jul 16, 2019, 10:19 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बुधवार से शुरू होने वाली नौवीं और दसवीं कक्षा की सावधिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ-साथ बिहार बोर्ड ने नौवीं में एडमिशन लेने और मैट्रिक मैट्रिक परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीख भी बढ़ा दी है.

बिहार के 12 जिलों में इन दिनों बाढ़ का कहर बरपा रही है. इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने ये फैसला लिया है. नौवीं क्लास में एडमिशन की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के जारी आदेश के मुताबिक, 'बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में नवम वर्ग में एडमिशन की डेट को 31 जुलाई तक बढ़ाया जाता है और इसके साथ-साथ सावधिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.'

सभी जिलों को आदेश

आपको बता दें कि नौवीं और दसवीं क्लास की सावधिक परीक्षा 17 जुलाई से 24 जुलाई तक निर्धारित थी. आदेश के मुताबिक बाढ़ प्रभावित जिलों में यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को ये आदेश जारी किया है.

बिहार में ऐसे हैं हालात...

कुछ यूं कहर बरपा रही हैं नदियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details