पटना: बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बुधवार से शुरू होने वाली नौवीं और दसवीं कक्षा की सावधिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ-साथ बिहार बोर्ड ने नौवीं में एडमिशन लेने और मैट्रिक मैट्रिक परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीख भी बढ़ा दी है.
बिहार के 12 जिलों में इन दिनों बाढ़ का कहर बरपा रही है. इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने ये फैसला लिया है. नौवीं क्लास में एडमिशन की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के जारी आदेश के मुताबिक, 'बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में नवम वर्ग में एडमिशन की डेट को 31 जुलाई तक बढ़ाया जाता है और इसके साथ-साथ सावधिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.'