बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSEB आज जारी करेगा 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, एग्जाम डेटशीट हुआ जारी, जानें डिटेल. - Bihar Board Matric Admit Card 2021

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर 10 जनवरी, रविवार को वार्षिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. बोर्ड (Bihar Board) अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

patna
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर

By

Published : Jan 10, 2021, 10:49 AM IST

पटना: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड आज जारी होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

17.02.2021 से 24.02.2021 तक होगी परीक्षा
इस संबंध में आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट biharboardonline.com पर आज से अपलोड रहेगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 और इस परीक्षा हेतु इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे. उल्लेखनीय है कि इंटरनल एसेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दिनांक 20.01.2021 से 22.01.2021 तक किया जाएगा और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.02.2021 से 24.02.2021 तक किया जाएगा.

एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रधान की लगेगी मुहर
माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से रविवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करेंगे ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा और सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

नॉन सेंटअप वाले छात्र को नहीं मिलेगा प्रवेश पत्र
बोर्ड अध्यक्ष की मानें तो नॉन सेंटअप वाले छात्र को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित/अनुर्तीर्ण विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details