पटना: किसान बिल के बारे में अब जनता को बीजेपी जानकारी देगी. इसके लिए पार्टी पूरे बिहार में सम्मेलन और चौपाल करने की तैयारी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अब किसान बिल के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए ठोस रणनीति बनाना शुरु कर दिया है.
कृषि बिल के समर्थन में रविवार से बिहार में BJP करेगी किसान सम्मेलन, चौपाल का भी होगा आयोजन - बीजेपी किसान सम्मेलन न्यूज
किसान बिल के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने भी किसान बिल के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए ठोस रणनीति बनायी है. अब पूरे बिहार में सम्मेलन और चौपाल के जरिए जनता तक पहुंचने की बीजेपी की तैयारी है.
13 दिसंबर से कार्यक्रम का शुभारंभ
किसान बिल के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी है. भाजपा ने भी अपने समर्थन में किसानों को लाने के लिए सम्मेलन और चौपाल आयोजित करने का फैसला लिया है. बिहार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल रविवार को बख्तियारपुर में पहली सभा करेंगे और तमाम नेताओं को पूरे बिहार भर में सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा.
243 विधानसभा क्षेत्रों में होगा किसान सम्मेलन
13 दिसंबर से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चौपाल का भी आयोजन किया जाना है. 13 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 25 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा. राज्य में 16 बड़े किसान सम्मेलन आयोजित होंगे.