पटना / नई दिल्ली : भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान पर बिहार की राजनीति अब गरमाने लगी है. सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए (NDA) के घटक दल के नेता ही मांझी पर हमला करने लगे हैं. अब भाजपा सांसद अजय निषाद (MP Ajay Nishad) ने मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम और रामायण पर दिए बयान पर मांझी को माफी मांगनी चाहिए. अगर यही बयान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिए होते तो एक भी सीट नहीं जीत पाते.
इसे भी पढ़ें : बोले BJP MLA- राम का अस्तित्व नहीं होता तो नाम जीतन 'राक्षस' मांझी होता
बीजेपी के सांसद एवं वरिष्ठ नेता अजय निषाद ने कहा कि भगवान राम एवं रामायण को लेकर जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया है. वह दुखद है. उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए. उनके बयान से हिंदुओं को ठेस पहुंच रहा है. अगर वह नास्तिक हैं और भगवान को नहीं मानते हैं तो अपनी भावनाओं को दिल में रखें. अनाप-शनाप बयानबाजी नहीं करना चाहिए. इससे समाज में तनाव हो सकता है.
'बीजेपी के साथ भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा रहा है. मांझी हमारे सहयोगी दल के नेता हैं. उनके राज्य में 4 विधायक हैं. सभी बीजेपी के दम पर जीत कर आए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह का बयान देते तो उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाती. बड़े नेता हैं उनको इतनी तो समझ होनी चाहिए कि क्या बयान देना और क्या बयान नहीं देना चाहिए. मांझी को अपने बयान को वापस लेकर तुरंत माफी मांगनी चाहिए.' :-अजय निषाद, भाजपा सांसद