पटनाः केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से बिहार में भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं. इसके लिए भाजपा नेता ने सरकार के काम की सराहना की. भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए तोहफा दी है.
Bihar Agriculture: 'MSP बढ़ने से बिहार के किसानों को फायदा', केंद्र सरकार के फैसले से BJP उत्साहित - Etv Bharat Bihar
केंद्र सरकार ने किसान के लिए MSP बढ़ाने का फैसला लिया है. बुधवार को मंत्रिमंडल समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. केंद्र सरकार के इस फैसले का बिहार भाजपा ने स्वागत किया है. जानिए किसान को क्या मिलेगा फायदा...
बिहार को मिलेगा लाभः किसानों की आय को बढ़ाना सरकार के लिए चुनौती है. केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को देखते एमएसपी को बढ़ाने का फैसला लिया है. किसान अपने उत्पाद को अब ऊंची कीमत पर बेच पाएंगे. केंद्र के फैसले से बिहार जैसे राज्यों को लाभ मिलने की संभावना है. बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और 70% से ज्यादा लोग कृषि कार्य पर निर्भर है. बिहार भाजपा ने केंद्र के फैसले पर संतोष जताया है.
"केंद्र का फैसला बिहार के किसानों के लिए तोहफा है. केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है. उसी के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार अगर किसानों के हितों को लेकर केंद्र के साथ कदमताल करे तो किसानों की बेहतरी हो सकती है. केंद्र ने घोषित किया है अगर वह न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को मिल जाए तो किसानों की तरक्की तय है."-विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा
खरीफ फसल में बढ़ोतरीः बता दें कि बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक हुई, जिसमें 2023-24 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. इससे सरकार ने दालों की बढ़ती कीमत को देखते हुए यह फैसला लिया है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 143 रुपए बढ़ाकर 2,183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. मूंग अब 8,558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.