बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 से 27 जून तक बिहार बीजेपी करेगी कई कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़ें क्या है खास - International Yoga Day on 21st June

कोरोना से राहत के बाद बिहार भाजपा आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गई है. 20 जून से 27 जून तक के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल

By

Published : Jun 17, 2021, 5:02 PM IST

पटना : कोरोना की दूसरी लहर के कहर में कमी देखी जा रही है. अब राजनीतिक गतिविधियां बिहार में शुरू हो रही है. भाजपा (BJP) आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है. फिलहाल कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण (Training Of Party Worker) दिया जा रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- BJP से निलंबित होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं MLC टुन्ना पांडेय, खुद साझा की तस्वीर

20 जून से प्रशिक्षण शिविर
बिहार भाजपाके नेताओं ने बताया कि 20 जून से राज्य में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा आपातकाल और योग दिवस (Yoga Day) के मौके पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश गुप्ता (Suresh Gupta) ने बताया कि 20 जून 2021 से प्रारंभ होकर अगले 6 सप्ताह तक वर्चुअल प्रशिक्षण होगा. राष्ट्रीय प्रशिक्षण सत्र प्रत्येक सप्ताह रविवार को सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे तक होगा. प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग प्रत्येक मंगलवार को और जिला प्रशिक्षण वर्ग गुरुवार से लेकर शनिवार सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे तक होगा. प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार (Devesh Kumar) बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- रवि किशन ने अश्लील भोजपुरी गीतों पर प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

21 जून सभी जिलों में योग शिविर
21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रत्येक जिला एवं मंडल स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन करते हुए योग शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. संजीव चौरसिया (Dr. Sanjeev Chaurasia) को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- बोले मनोज झा- नीतीश को पता होना चाहिये कि रामविलास का आधार वोट हमेशा चिराग के साथ रहेगा, BJP ने दिया जवाब

23 जून को बूथ स्तर तक कार्यक्रम
23 जून 2021 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) का बलिदान दिवस पर प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन पर किया जायेगा. 23 जून के पूर्व संध्या पर डॉ. मुखर्जी के बलिदान एवं कश्मीर के मुद्दे पर व्याख्यान एवं गोष्ठी का आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा. 23 जून से 06 जुलाई तक डॉ. मुखर्जी की जयन्ती तक सभी बूथों पर वृक्षारोपण किया जायेगा. तालाब, कुआं, नदियों के अलावे सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का मिशन 2022 : योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'

25 जून को आंदोलनकारियों को सम्मान
25 जून 1975 की मध्य रात्रि लोकतंत्र की हत्या कर देश में आपातकाल की कांग्रेसने घोषणा की थी. जिसमें मीडिया की आजादी तक छीन ली गई थी. लिहाजा भाजपा ने तय किया है कि मंडल स्तर पर 1974 के छात्र आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा. कांग्रेस की करतूतों को लेकर उस दिन सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (Rajendra Prasad Gupta) बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता बैशाली डालमिया पर मुहरें व सिक्के चोरी का आरोप

27 जून को 'मन की बात'
27 जून, 2021 को पीएम (Narendra Modi) के 'मन की बात' हर बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुना जायेगा. उसी दिन 27 जून को ही प्रातः 11.45 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details